सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा ज्ञानवापी मामला-याचिका दायर कर सर्वे रोकने की मांग
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का मामला अब जिला अदालत से निकलकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सर्वे रोकने की बाबत उच्चतम न्यायालय के सम्मुख याचिका दाखिल की गई है।
शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। खबर मिल रही है कि उच्चतम न्यायालय के सम्मुख अधिवक्ता की ओर से दाखिल की गई याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे किए जाने के आदेशों पर रोक लगाने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल शीर्ष अदालत की ओर से सर्वे रोकने के मामले को लेकर तुरंत आदेश देने से इनकार कर दिया गया है। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से यह याचिका दायर की गई थी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन स्थानीय अदालत की ओर से सुनाए गए फैसले में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करते हुए दो अतिरिक्त कमिश्नर अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई थी और जिलाधिकारी को सर्वे का कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।