जल्द निपटा लें बैंक संबंधी काम-फरवरी में इतने दिन लटके रहेंगे ताले

जल्द निपटा लें बैंक संबंधी काम-फरवरी में इतने दिन लटके रहेंगे ताले

नई दिल्ली। बैंक संबंधी लेनदेन का काम अब लोगों की दिनचर्या में पूरी तरह से समाहित हो गया है। जिसके चलते बैंक संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए लोगों की लाइने लगी रहती है। 1 दिन बैंक के बंद होते ही लोगों को अपनी जिंदगी थमती हुई सी दिखाई देने लगती है। लेकिन अगले महीने यानी फरवरी माह में लगभग आधा महीना बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। 12 दिन बंद रहने की अवधि में चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। इसके अलावा कई अन्य त्योहार भी इस महीने में पड रहे हैं, जिसके चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि फरवरी महीने में देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं।

दरअसल फरवरी महीने में पडने वाली कुछ छुट्टियां और त्यौहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित है। इसलिए बैंकों की ओर से जारी की गई छुट्टियां अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकती हैं। इसी के अनुसार अब ग्राहकों को अपने कामकाज की सूची बनाते हुए फरवरी महीने में अपने बैंक संबंधी कामकाज निपटाने होंगे। बैंकों की ओर से जारी की गई छुट्टियों की सूची के मुताबिक 2 फरवरी को सोनाम लोच्चन के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 5 फरवरी को सरस्वती पूजा, श्री पंचमी एवं बसंत पंचमी के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर एवं कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। 6 फरवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है, जिसके चलते देश भर के बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। 12 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार है और 13 फरवरी को रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। 15 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली जन्म दिवस के अलावा लुई-नगाई-नी के अवसर पर इंफाल कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे। 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। 18 फरवरी को डोलजात्रा के मौके पर कोलकाता में बैंकों का अवकाश रहेगा। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 20 फरवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 26 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है और इसके बाद 27 फरवरी को रविवार को साप्ताहिक अवकाश है, जिसके चलते लगातार दो दिन बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।




Next Story
epmty
epmty
Top