जल्द निपटा लें बैंक संबंधी काम अन्यथा 4 दिन बैंकों पर लटके मिलेंगे
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण एवं बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में बैंक कर्मियों की 2 दिन की हड़ताल के आह्वान से बैंकों के बाहर 4 दिन तक रेगुलर ताले लटके रहेंगे। जिसके चलते लोगों को रूपए पैसे की किल्लत झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कहा गया है कि आगामी 28 एवं 29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से 2 दिनों की हड़ताल का आह्वान किया है। इससे बैंकिग सेवाओं पर निश्चित रूप से असर पड़ सकता है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से किया गया हड़ताल का यह आह्वान केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण तथा बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक भारतीय बैंक संघ की ओर से उसे सूचित किया गया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन आफ इंडिया एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सरकार को नोटिस देकर आगामी 28 एवं 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले की जानकारी दी है।
विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से 2 दिन की हड़ताल पर जाने की चेतावनी के बाद देश भर के बैंकों के बाहर अब लगातार चार दिनों तक लोगों को ताले लटके मिलेंगे। क्योंकि आगामी 28 एवं 29 मार्च से पहले 26 एवं 27 मार्च को शनिवार एवं रविवार के दिन पड़ रहे हैं। जिसके चलते इन 2 दिनों में बैंक पहले ही बंद रहने थे। लेकिन दो दिनों की हड़ताल की वजह से शनिवार से लेकर मंगलवार तक अब बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंगे।