गौतम गंभीर का दिल्ली सरकार पर हमला, सीएम केजरीवाल को बताया तुगलक

गौतम गंभीर का दिल्ली सरकार पर हमला, सीएम केजरीवाल को बताया तुगलक

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ-साथ ही सियासी उथल-पुथल का पारा भी बढ़ता नजर आ रहा है पूर्वी दिल्ली की संसदीय सीट से केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली की गद्दी पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है।

सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को तुगलक बताते हुए कहा कि उन्होंने टीवी पर कहा था कि वे क्रेडिट की परवाह नहीं करते। यह ऑस्कर के योग्य प्रदर्शन था। गौतम गंभीर ने कहा कि इसके बाद केजरीवाल और AAP ने दिल्ली में सुधरे हालात का क्रेडिट लेने के लिए हर घंटे ट्वीट किया। गौतम गंभीर ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा है।

सांसद गौतम गंभीर ने प्रश्न किया कि डिप्टी सीएम ने किस आधार पर जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के 5.5 लाख केस होने की बात कही थी? गंभीर ने प्रश्न किया कि क्या ऐसा डर बढ़ाने और मदद के लिए केंद्र सरकार को ब्लैकमेल करने के लिए किया गया था? दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया था कि जुलाई के आखिर तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 5.5 लाख केसेज होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top