ईडी अफसर बनकर उगाही करने वाले फिल्म निर्माता समेत चार अरेस्ट

ईडी अफसर बनकर उगाही करने वाले फिल्म निर्माता समेत चार अरेस्ट

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी और वकील बताकर कई लोगों से पैसों की उगाही कर चुके एक फिल्म निर्माता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने पीड़ितों को धमकाने के लिए विभिन्न सरकारी दफ्तरों के स्पूफिंग लैंडलाइन नंबरों का इस्तेमाल कर उनके माध्यम से फोन करते हुए बात की थी।

राजधानी दिल्ली पुलिस ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी और वकील बताकर कई लोगों से पैसों की उगाई कर चुके एक फिल्म निर्माता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान फिल्म निर्माता और शकरपुर निवासी संतोष राय, दिलशाद कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह गोसाई और यमुना विहार निवासी कुलदीप कुमार एवं संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से प्राप्त हुई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। ईडी से मिली शिकायत में कहा गया था कि उसे पिछले काफी समय से यह शिकायतें मिल रही हैं कि एक व्यक्ति ईडी अधिकारी के रूप में लोगों को फर्जी नोटिस भेजकर उन्हें फोन कर रहा है।

पुलिस ने कहा कि आरंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि नोटिस मध्य क्षेत्र कार्यालय के विशेष क्षेत्रीय अधिकारी राजीव सिंह के नाम से भेजे गए थे। लेकिन विभाग में ऐसा कोई पद या व्यक्ति नहीं था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ईमेल भेजने के लिए स्पूफिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्हें पीड़ितों को धमकाने के लिए विभिन्न सरकारी दफ्तरों के स्पूफिंग लैंडलाइन नंबर ओं के जरिए फोन भी किए। पुलिस उपायुक्त क्राइम मोनिका भारद्वाज ने कहा है कि ईडी की ओर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से जाल फैलाया गया और संतोष राय जो खुद को राजीव कुमार सिंह और भूपेंद्र सिंह खुद गुसाईं जो खुद को एक वकील बताता था को संसद मार्ग पुलिस पुलिस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top