सब्जी मंडी में लगी आग- 40 दुकानों को कर दिया खाक
नई दिल्ली। राजधानी की पीतमपुरा स्थित सब्जी मंडी में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 40 दुकानें राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाड़ियों ने घंटों तक की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत इस बात की रही कि आग लगने के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बृहस्पतिवार को दिल्ली फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग की सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक दुकान में आग लग गई। लोग आग को बुझाने में जुटे। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आसपास की 39 और दुकानें भी आ गई। आग को बुरी आगे बढता हुआ देखकर आसपास के लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रातः लगभग 11.00 बजे दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलने के बाद दमकल की 9 गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर भेजा गया। आग पर घंटों तक पानी बरसाने के बाद फायर कर्मी उस को काबू करने में सफल रहे। अभी तक आग पर पानी बरसाने का काम चल रहा है। आग लगने के कारणों के पीछे बिजली के तारों मेें शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका जताई गई है।