कारपेट बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में आग-लाखों का माल हुआ जलकर खाक

नई दिल्ली। रेवाड़ी जिले के दिल्ली- जयपुर हाईवे स्थित यूनीप्रोडक्ट्स कंपनी के गोदाम में आग लग गई है। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर रखा है कि कई स्थानों की दमकल गाड़ियां मौके पर जमे रहकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगी हुई है। हालांकि काफी हद तक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन आग अभी तक पूरी तरह से शांत नहीं हो पाई है।
शनिवार को हाइवे से सटे रेवाड़ी के गांव जड़थल में कारों की कारपेट बनाने वाली यूनी प्रोडक्ट कंपनी के गोदाम में अचानक से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में उठती आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। आग लगने की घटना के संबंध में तुरंत ही पुलिस एवं दमकल विभाग को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही रेवाड़ी शहर से 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची जो आग बुझाने के काम में जुट गई। जब आग 2 गाड़ियों के काबू में आती हुई नहीं लगी तो बावल एवं धारूहेड़ा कस्बे से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।
तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुछ हद तक दमकल विभाग की गाड़ियों ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पा लिया है। आग की चपेट में आकर गोदाम पूरी तरह से राख हो गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी यह बात पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है कि कंपनी के गोदाम में आग किन कारणों से लगी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।