दो स्थानों पर लगी आग- कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली में एक निजी अस्पताल और दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार में एक निजी अस्पताल के चौथी मंजिल में आग लग गई है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, उन्हें आज सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर लक्ष्मी नगर के पास प्रियदर्शनी विहार के एक निजी अस्पताल में आग लगने की रिपोर्ट मिली। सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों और दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। अब आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
राजधानी में आग लगने की दूसरी घटना दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की है। जहां आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों और कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
दिल्ली अग्निशममन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "सफदरजंग अस्पताल में एक इन्वर्टर में आग लग गयी थी जिसे बुझा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।"
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में करीब 15 दिन पहले मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की जान चली गयी थी और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
वार्ता