दिल्ली हिंसा मामले में विहिप व बजरंग दल पर FIR- सेवा प्रमुख अरेस्ट

दिल्ली हिंसा मामले में विहिप व बजरंग दल पर FIR- सेवा प्रमुख अरेस्ट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा अब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बिना परमिशन के शोभायात्रा निकालने के आरोप में पुलिस द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों को भी आरोपी बनाया है। बिना परमिशन के इलाके में शोभायात्रा निकालने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया है।

उधर हनुमान जयंती के दिन हुए दंगों के मुख्य आरोपी अंसार एवं असलम समेत सभी 14 लोगों को दिल्ली की रोहिणी अदालत में आज सोमवार को पेश किया गया। जहां अदालत की ओर से अंसार एवं असलम की 2 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है।

अदालत की ओर से बाकी बचे सभी 12 आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top