महिला टीचर ने ऐसा वीडियो किया शेयर- कर दिया निलंबित

महिला टीचर ने ऐसा वीडियो किया शेयर- कर दिया निलंबित

नई दिल्ली। एक महिला टीचर ने शर्मनाक हरकत कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो अपलोड कर दिया। इस करतूत के बाद स्कूल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया और महिला टीचर निलंबित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार महिला टीचर एक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के पश्चात घर आई और आकर अश्लील वीडियो को शूट किया। महिला टीचर का वीडियो वायरल हो गया, इस वीडियो में महिला बेडरूम में अपने कपड़े उतारते हुए दिखाई दे रही है। वह स्कूल से आने के बाद वह सबसे पहले अपना कोट उतारती है और फिर धीरे-धीरे सारे कपड़े उतारने लगती है। बताया जा रहा है कि जब महिला टीचर यह वीडियो बना रही थी, इसी बीच उसके घरवालों ने उसके बहुत रोका, लेकिन उसने किसी की बात ना मानी और महिला टीचर विक्टोरिया काशीरिना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर दिया। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो गया। इसी दौरान यह वीडियो स्कूल वालों के पास भी पहुंच गया, जिसके बाद खलबली मच गई। स्कूल प्रशान ने बैठक बुलाई, जिसमें महिला को उपस्थित रहना का हुक्म दिया गया। स्कूल प्रशासन ने इस करतूत का शर्मनाक बताते हुए कहा कि इससे स्कूल के बच्चों पर गलत इफेक्ट पडेगा। इसके बाद महिला टीचर को निलंबित कर दिया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top