स्कूटर पर लदे पटाखों में हुए भयंकर विस्फोट से बाप बेटे जिंदा जले

स्कूटर पर लदे पटाखों में हुए भयंकर विस्फोट से बाप बेटे जिंदा जले

नई दिल्ली। स्कूटर पर सवार होकर घर लौट रहे पिता पुत्र स्कूटी पर लदे पटाखों में विस्फोट होने की वजह से जिंदा जल गए। स्कूटी भी धूं-धूं करते हुए जलकर राख हो गई है। पिता-पुत्र की मौत से घर में मन रही दीपावली की खुशियां पूरी तरह से मातम में तब्दील हो गई।

पुडुचेरी के कलेनासन अपने 7 वर्षीय बेटे प्रदीप की पटाखों की मांग को पूरा करने के लिए बृहस्पतिवार की रात विल्लुपुरम जिले के कोटटाकुप्पम इलाके में पटाखों की खरीदारी करने के लिए गए थे। पटाखों की खरीदारी करने के बाद उन्होंने पटाखों के बंडल को स्कूटी पर रखा और घर के लिए वापस चल दिए। ईस्ट कोस्ट रोड पर कूनिमेदु गांव के समीप पहुंचते ही स्कूटी के ऊपर रखे पटाखों में किसी वजह से विस्फोट हो गया। पटाखों के बंडल के ऊपर ही पिता ने अपने 7 वर्षीय बेटे को बैठा रखा था। पटाखों में हुए भीषण विस्फोट से स्कूटी में आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पिता पुत्र की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें कलेनासन स्कूटर पर सवार दिखाई दे रहा है और उनका बेटा प्रदीप स्कूटी के आगे की तरफ रखकर पटाखों के बंडल पर बैठा हुआ है। वीडियो में इसके बाद तेज रफ्तार स्कूटी में विस्फोट होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे लड़के और उसके पिता की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना में आग बुझाने के चक्कर में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top