गाजीपुर बॉर्डर पर रोके किसान तो सड़क पर धरना शुरू- किए गिरफ्तार

गाजीपुर बॉर्डर पर रोके किसान तो सड़क पर धरना शुरू- किए गिरफ्तार

नई दिल्ली। विभिन्न किसान संगठनों के तत्वाधान में जंतर मंतर पर आहूत की गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों को जब पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया तो सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए किसान सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। जिससे तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। समझाने बुझाने के बावजूद जब किसान सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के बाद बस में भरकर किसी अन्य स्थान पर ले गई है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर विभिन्न किसान संगठनों की ओर से आहूत की गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए बुलंदशहर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए किसानों के जत्थे को जब दिल्ली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोक लिया गया तो मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के ऊपर गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने से बुरी तरह गुस्से में आये किसान सड़क पर ही धरना देते हुए बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।

सरकार पर तानाशाही अपनाने का आरोप लगाकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस द्वारा समझाने की कोशिश की गई। लेकिन जब किसान सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए तो दिल्ली पुलिस सभी को गिरफ्तार कर एक बस में भरकर किसी अन्य स्थान पर ले गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top