बिना अनुमति के जंतर मंतर पर चल रही किसानों की महापंचायत

बिना अनुमति के जंतर मंतर पर चल रही किसानों की महापंचायत

नई दिल्ली। विभिन्न किसान संगठनों की ओर से एमएससी की गारंटी समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आहूत की गई किसानों की महापंचायत अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद आरंभ हो गई है। जहां प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उधर महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर रोका जा रहा है। किसानों की पुलिस के साथ कई जगह झड़प भी हुई है।

सोमवार को विभिन्न किसान संगठनों की ओर से राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर एमएसपी की गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुलाई गई महापंचायत आरंभ हो गई है। अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद आरंभ हुई किसानों की महापंचायत में वक्ताओं द्वारा सरकार के ऊपर वादाखिलाफी के आरोप लगाए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टोनी की बर्खास्तगी समेत अन्य मांगों को लेकर जंतर मंतर पर महापंचायत कर रहे किसान प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों ने शनिवार से ही राजधानी दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया था। हालांकि किसानों को इस महापंचायत के लिए पुलिस और सरकार की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है जिसके चलते दिल्ली पुलिस की ओर से टिकरी सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सीमेंट से निर्मित भारी-भारी बैरिकेड लगाए गए हैं। जहां से चेकिंग के बाद ही लोगों को राजधानी में घुसने को एंट्री दी जा रही है।

किसानों की महापंचायत और प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top