कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही कम- मौतों के आंकड़े डरावने
नई दिल्ली। दूसरी लहर के रूप में आकर चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए लोगों को संक्रमित करने वाले कोरोना के नए मामले तो राहत दे रहे हैं। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या चिंताजनक बनती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों का आकलन किया जाए तो जिस समय कोरोना देशभर में अपने चरम पर था और रोजाना चार लाख के करीब नए मामले सामने आ रहे थे। उसकी तुलना में आज कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े पूरी तरह से परेशान करने वाले हैं। आंकडों की बात करें तो भारत में बीती 6 मई को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। उस दिन 3920 मरीजों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान चली गई थी। वही आज दो लाख 63 हजार 533 नए मामलों की पुष्टि हुई है तो मौतों की संख्या में अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के भीतर देश भर में 4329 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में 263533 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 25232930 में हो गए हैं। दूसरी तरफ राहत देने वाली बात यह भी है कि देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 422436 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।