आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़- लश्कर के तीन आतंकवादी लपेटे में
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग इलाके के कोकरनाग क्षेत्र के वेलू में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। आईजीपी कश्मीर ने बताया है कि सुरक्षा बलों के साथ हो रही मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। मामले को लेकर और अधिक जानकारी आने की अभी प्रतीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सरकार की ओर से तैनात किए गए सुरक्षा बल राज्य के भीतर से आतंकवादियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। रविवार को नियंत्रण रेखा से सटे हुए पुंछ इलाके में पुलिस और सेना ने मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में बड़ी भारी मात्रा में आतंकवादियों के हथियार बरामद किए गए थे। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है। उसने एक आतंकवादी ठिकाने विशेष सुरक्षा बलों ने 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। बीते अप्रैल माह में जम्मू कश्मीर के शोपियां जनपद में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जनपद के जीपोरा इलाके में तलाशी और आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिये घेराबंदी अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई और जवानों ने उनकी कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी सुरक्षाबलों की गोली का निशाना बन गए।