पनामा पेपर मामले में पूर्व विश्व सुंदरी से शुरू हुई ईडी की पूछताछ

पनामा पेपर मामले में पूर्व विश्व सुंदरी से शुरू हुई ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय आज दिल्ली के लोक नायक भवन में चर्चित पनामा पेपर्स मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों की ओर से ऐश्वर्या से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट पहले से ही तैयार की जा चुकी है। पनामा पेपर्स मामले में अनेक नेता, अभिनेता खिलाड़ी और बिजनेसमैन के अलावा हर वर्ग के प्रमुख लोगों के नाम शामिल है। इस मामले में शामिल लोगों पर टैक्स की हेराफेरी करने का आरोप है।

सोमवार को चर्चित पनामा पेपर्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय राजधानी दिल्ली के लोक नायक भवन में ईड़ी के सामने पेश होने के लिए राजधानी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों की ओर से बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले से ही तैयार कर ली गई है। दरअसल पनामा पेपर्स मामले में भारत के तकरीबन 500 लोगों के शामिल होने की बात पिछले दिनों सामने आई थी। इन लोगों में नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और बिजनेसमैन आदि प्रमुख लोगों के नाम शामिल है। इन लोगों पर टैक्स की हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते टैक्स अथॉरिटी इस मामले में शामिल लोगों से पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाने में जुटी है। ईडी के अधिकारी पनामा पेपर्स मामले में देश की कई बड़ी हस्तियों को अपनी जांच पड़ताल में शामिल कर चुके हैं। इसी कड़ी में तकरीबन 1 महीने पहले अभिनेता अभिषेक बच्चन भी ईडी कार्यालय में उसके सवालों का जवाब देने पहुंचे थे। बॉलीवुड अभिनेता द्वारा कुछ दस्तावेज भी ईडी के अधिकारियों को सौंपे गए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में अभिषेक बच्चन के पिता एवं ऐश्वर्या राय के ससुर महानायक अमिताभ बच्चन को भी ईडी की ओर से नोटिस देकर बुलाया जाने वाला है।




Next Story
epmty
epmty
Top