लेक्चर के दौरान साइड में खडे व्यक्ति के चेहरे पर मल दिया अपना थूक

लेक्चर के दौरान साइड में खडे व्यक्ति के चेहरे पर मल दिया अपना थूक

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल होती रहती है। एक वीडियो कुछ दिन पूर्व भारत में भी वायरल हुआ तो जिसने थूक लेकर हाथों में महिला के बालों में लगा दिया था। एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है। एक पादरी ने अपने हाथों में थूक लेकर अपने साइड में खडे व्यक्ति के चेहरे पर वह थूक मल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के टुल्सा शहर में एक माइकल टॉड नाम के पादरी ने ट्रांसफॉर्मेशन चर्च को लीड करते हैं। इस पादरी की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। इसी वीडियो में नजर आ रहा है कि पादरी ईसा मसीह से जुड कुछ जानकारी दे रहे हैं। इसी दौरान वह दो बार अपने हाथ पर थूक निकालते हैं और उनके पास खडे व्यक्ति के चेहरे पर वो थूक मल देते हैं। इस वीडियो को देखकर वहां मौजूदा लोग चौंक जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पादरी के घर का कही है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश कर उस पर भड़कने लगे। इसके बाद पादरी ने जब देखा मामला तूल पकड़ गया है तो उन्होंने वीडियो के माध्यम से माफी मांगी। पादरी का कहना है कि पादरी अपने बात को बताना चाहता था। इसी के चक्कर में उसने अधिक हद पार कर दी।




Next Story
epmty
epmty
Top