शराब पीते हुए जुआ खेल रहे BJP MLA समेत दर्जनभर गिरफ्तार

शराब पीते हुए जुआ खेल रहे BJP MLA समेत दर्जनभर गिरफ्तार

नई दिल्ली। पुलिस ने साथियों के साथ शराब पीते हुए जुआ खेल रहे भाजपा विधायक समेत 13 अन्य लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नगदी भी बरामद की गई है। एसपी लीना पाटिल ने कहा है कि पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने जिमी क्लब रिजॉर्ट में छापेमारी करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुजरात के पंचमहल जिले की पुलिस ने मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी को साथियों के साथ जुआ खेलते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने विधायक के पास से शराब भी बरामद की है। विधायक के अलावा पुलिस ने 13 अन्य लोगों को जुआ खेलने के मामले में अरेस्ट किया है। इन सभी लोगों को पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ की लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने जीबी क्लब रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। एसपी लीना पाटिल ने बताया है कि जिमी क्लब रिजॉर्ट गोधरा पावागढ़ रोड पर स्थित है। उन्होंने बताया कि तकरीबन 15 लोगों को नगदी के साथ जुआ खेलते हुए शराब पीते पकड़ा गया है। डीएसपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में केसरी सिंह सोलंकी भी शामिल हैं जो खेड़ा जनपद की मातर विधानसभा सीट से विधायक हैं। एसपी लीना पाटिल ने इस छापामार कार्यवाही के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि यह छापामार कार्यवाही पहले ही की गई थी और अभी एफआईआर दर्ज की जानी है। जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किये गये भाजपा के विधायक की गिरफ्तारी पर देश भर में काफी चर्चाएं हो रही है। दरअसल भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी वर्ष 2020 में उस समय चर्चा में आए थे, जब राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे थे। उस दौरान यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह क्रास वोटिंग करने वालों में शामिल थे। उनके कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने के कयास लगाए जा रहे थे। उसी समय से ही पार्टी नेतृत्व के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध नहीं थे।

Next Story
epmty
epmty
Top