ग्राहकों के आधार कार्ड डिटेल में गड़बड़ी-सिम कार्ड विक्रेता गिरफ्तार

नई दिल्ली। फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करते हुए सिम खरीदने और बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने पीडित ग्राहक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए फर्जीवाडा करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को दक्षिणपुरी के निवासी रोहन ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई कि किसी व्यक्ति ने उसका आधार कार्ड इस्तेमाल करते हुए फर्जी तरीके से उसके नाम पर सिम कार्ड जारी करवा लिया है। जबकि वह उस सिम का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। पुलिस ने पीड़ित की गुहार पर मामले की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि आवेदन फार्म के साथ लगाए गए आधार कार्ड में काट छांट करते हुए सिम प्राप्त किया गया है। जिसमें आधे ब्योरे रोहन के थे जबकि आधे ब्योरे किसी और व्यक्ति के थे। पुलिस ने इस सिलसिले में सिम कार्ड विक्रेता नौशाद खान को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ किये जाने पर बताया कि उसने रोहन को सिम कार्ड जारी किया था। जबकि शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना उसके नाम पर उसने दूसरा सिम कार्ड जारी कर दिया था। पुलिस ने बताया कि सिम विक्रेता ने जानबूझकर रोहन के आधार कार्ड की सूचना के कुछ हिस्से जानबूझकर बदल दिए थे। गिरफ्तार किए गए नौशाद खान ने पुष्टि की है कि वह सिम कार्ड अन्य एजेंट अमित के नाम पर जारी कर रहा था।