दिल्ली के वित्तमंत्री ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाक़ात

दिल्ली के वित्तमंत्री ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाक़ात

नई दिल्ली दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने पद पुनः सम्भालने के बाद आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात की। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ दिल्ली के आर्थिक विकास के लिए सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई ।

दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में एमसीडी के लिए भी उसी तरह फंड दिए जाने की भी माँग की जिस प्रकार केंद्र सरकार अन्य राज्यों के निगमों को (488/- प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के हिसाब से) देती है ।अभी दिल्ली नगर निगम के लिए केंद्र सरकार से कोई फंड नहीं मिलता है।

केंद्रीय वित्तमंत्री से दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय करों में दिल्ली के लिए भी हिस्सा दिए जाने की माँग की ताकि दिल्ली में स्कूल-अस्पताल खोलने, यमुना को साफ करने, बिजली पानी की व्यवस्था करने आदि के लिए काम और तेज़ी से किए जा सकें ।

आपको अवगत करा दे केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2001 से केंद्रीय करों में दिल्ली को कोई हिस्सा नही दिया जाता है जबकि केंद्रीय करों का 42% हिस्सा वित्त आयोग की सिफ़ारिशों के आधार पर अन्य सभी राज्यों को दिया जाता है. 2001 से पहले दिल्ली को भी इसमें हिस्सा मिलता रहा था ।


Next Story
epmty
epmty
Top