20 फ़रवरी को मिलेगा दिल्ली को नया CM मगर नाम अभी नहीं हुआ फाइनल

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नए मुख्यमंत्री के रूप में 20 फरवरी को शपथ लेने की तारीख और समय तय हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए 48 विधानसभा सीटों पर जी दर्ज की थी। भारतीय जनता की पार्टी की प्रचंड जीत के बाद तब से इस बात का इंतजार है कि दिल्ली में नया मुख्यमंत्री कब शपथ लेगा और कौन दिल्ली का नया मुख्यमंत्री होगा।
बताया जाता है कि अब भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शाम को 4:30 बजे होगा। तारीख और समय तो दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए तय कर दिया गया है लेकिन दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी इंतजार खत्म नहीं हुआ है। हालांकि राजनीतिक हल्कों में मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नाम को लेकर चर्चा है उसमें अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हराने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता प्रवेश वर्मा का नाम भी प्रमुख रूप से लिया जा रहा है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली राज्य के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय, आशीष सूद , जितेंद्र महाजन, विजेंद्र गुप्ता और महिला विधायक रेखा गुप्ता का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है। हालांकि अब 19 तारीख को विधायक दल की बैठक के बाद ही स्पष्ट होगा कि 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कौन शपथ लेगा।