दिल्ली शराब घोटाला- सीबीआई ने की अब एक और गिरफ्तारी

नई दिल्ली। राजधानी में हुए शराब घोटाले को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी सीबीआई की ओर से अब एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा।
दरअसल दिल्ली में आबकारी नीति में घोटाला होने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई द्वारा दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए काम करने वाले अभिषेक बोईंपल्ली को उस आज के लिए बुलाया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई द्वारा जब बाजी में अभिषेक से सवाल-जवाब किए गए तो वह उनके उत्तर देने से बचता रहा। देर रात तक चले पूछताछ के सिलसिले के दौरान जब अभिषेक जवाब देने से बचता रहा तो सीबीआई द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं जिसके चलते सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम समेत आठ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया है।