देश का पहला 'डबल डिस्पेंसर मोबाइल पेट्रोल पम्प' लॉन्च

देश का पहला डबल डिस्पेंसर मोबाइल पेट्रोल पम्प लॉन्च

नयी दिल्ली। डोअर टू डोअर डीजल वितरण के क्षेत्र में एक बडी क्रांति करते हुये रतन टाटा द्वारा समर्थित स्टार्टअप रिपोस एनर्जी भारत का पहला 'डबल डिस्पेंसर मोबाइल पेट्रोल पंप - वी ओ अल्फा लाँच करने की घोषणा की है।

कंपनी के संस्थापक संचालक चेतन वालुंज और अदिती भोसले वालुंज ने अत्याधुनिक मोबाइल पेट्रोलपंप वी ओ अल्फा काे लाँच किया है। वी ओ अल्फा अपनी तरह का पहला मोबाइल पेट्रोल पंप साबित होगा जिसमें दो डिस्पेंसर होंगे और यह हाई स्पीड डीजल के माध्यम से वाहन की शक्ति को अधिक उत्तम बना सकेगा| डबल डिस्पेंसर के अलावा इस पेट्रोल पंप की खासियत यह है कि, इसमें आईओटी कंट्रोल , एडवांस ब्रेक इंटरलॉक सिस्टम और अधिक अच्छी सुरक्षा के उपाय रहेंगे। साथ ही जिओ फेंसिंग और ईंधन सेंसर भी होगा |

कंपनी ने आज यहां कहा कि ये मोबाइल पेट्रोल पंप रिपोस एनर्जी के चाकण स्थित आईओटी सुविधायुक्त स्थल पर उपलब्ध है | इस मोबाइल पेट्रोल पंप का महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के कमर्शियल वाहन बिजनेस प्रमुख जलज गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top