कोरोना की रफ्तार हो रही दोगुनी-युवाओं पर कर रहा है हमला
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोरोना दोगुनी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। अभी तक युवा आबादी ज्यादातर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही है। ऐसे हालातों के बीच सरकार के ऊपर इस बात का दबाव बढ़ गया है कि वह बिना वैक्सीन वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामले एक दिन में ही दोगुना हो गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीसेज की ओर से बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश भर में कोरोना संक्रमण के 8561 मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें से 4373 मामले पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए हैं। देश में कोरोना की रफ्तार दोगुनी होने से सरकार के ऊपर इस बात का दबाव बढ़ गया है कि वह बिना वैक्सीन लगाए आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए ताकि एक निर्धारित संख्या से ज्यादा बगैर वैक्सीन लगवाए लोग एक स्थान पर जमा नहीं हो पाए। उधर दक्षिणी अफ्रीकी वैज्ञानिक की ओर से यह भी चेतावनी दी गई है कि अभी से यह मान लेना जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रॉन हल्की बीमारी देगा? वैज्ञानिक की ओर से कहा गया कि फिलहाल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संबंध में असली प्रभाव की सही जानकारी देना मुश्किल है, क्योंकि अभी तक ज्यादातर युवा आबादी ही कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ रही है जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम है। ऐसे हालातों के बीच कोरोना का नया वेरिएंट बड़ों बच्चों एवं बीमार लोगों पर अपना क्या असर डालेगा? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।