कोरोना का गणेश चतुर्थी पर पडा साया-सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली आपदा प्राधिकरण अर्थात डीडीएमए ने राजधानी के सार्वजनिक स्थानों पर गणेश महोत्सव के तहत सार्वजनिक रूप से समारोह के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। कोविल-19 महामारी को देखते हुए प्राधिकरण की ओर से यह फैसला लिया गया है।
डीडीएमए की ओर से राजधानी के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि यह दोनों अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि गणेश महोत्सव के तहत भगवान गणेश की मूर्तियों को राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर तंबू या पंडाल के भीतर स्थापित ना किया जाए। डीडीएमए की ओर से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी धार्मिक अथवा सामाजिक स्थल पर भीड़ जमा ना हो सके। किसी भी जुलूस की अनुमति इस दौरान नहीं दी जाएगी। डीडीएमए की ओर से लोगों को घर पर ही गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने की सलाह दी गई है। डीडीएमए के आदेशों में कहा गया है कि गणेश चतुर्थी का पर्व इसी महीने मनाया जाएगा और मौजूदा प्रतिबंधों और कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि त्योहार के उत्सव को सार्वजनिक स्थानों पर मनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।