कोरोना का सितम शुरू-सिनेमा, स्कूल एवं जिम बंद-शादी में सिर्फ 20 लोग

कोरोना का सितम शुरू-सिनेमा, स्कूल एवं जिम बंद-शादी में सिर्फ 20 लोग

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दोबारा से हुई वापसी के बीच तेजी के साथ बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या तथा मिल रहे ओमिक्रॉन के मरीजों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते केसों की वजह से राज्य सरकार की ओर से येलो अलर्ट जारी करते हुए मेट्रो में 50 फ़ीसदी लोगो को ही बैठने की अनुमति दी है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटरों समेत अन्य तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला किया गया है।

मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को थामने के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर समेत तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसके साथ ही मेट्रो में 50 फ़ीसदी लोगों को बैठने की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है। शादियों एवं अंतिम संस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल करने पर पाबंदी लगा दी गई है। गैर जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम के तहत ही खुलेंगी। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 10.00 बजे से लेकर सवेरे 5.00 बजे तक रहेगी। राज्य में वीकेंड कर्फ्यू नहीं रहेगा। ऑड ईवन के तहत गैर जरूरी दुकानें और माल खुलेंगे। दुकानें सवेरे 10.00 बजे से लेकर 8.00 बजे तक ही खुल सकेंगे। निर्माण कार्य चालू रहेंगे और फैक्ट्रियों में भी बादस्तूर काम होता रहेगा। रेस्टोरेंट एवं दिल्ली मेट्रो तथा बार में 50 फ़ीसदी लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान बैंकट हॉल एवं ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकान पहले की तरह खोली जा सकेंगे। स्पा, जिम, योग केंद्र और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top