कोरोना की फिर वापसी-2 साल बाद एक दिन में इतने केस-स्कूल बंद
नई दिल्ली। कोविड-19 की नई लहर ने एक बार फिर से चीन के भीतर वापसी करते हुए अपनी दस्तक दे दी है। रविवार को यहां पर तकरीबन 3400 नए मामले सामने आए हैं। 2 साल बाद 1 दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद शंघाई शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
रविवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार को मिले कोविड-19 के नए मामलों से दोगुने से भी अधिक हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने फिर से चिंताएं आकर खड़ी हो गई है। चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। चीन के शंघाई शहर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। इससे पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा चुका है।
चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारी सचेत हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत के भीतर कोरोना के 3116 नए मामले दर्ज किए गए हैं।