पड़ी कोरोना की मार- अब इस राज्य में लगा 14 दिनों का आंशिक कर्फ्यू
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए चारों तरफ पाबंदियों का आलम खड़ा कर रहा है। देशभर के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी राज्य के भीतर आंशिक कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 5 मई से लेकर 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों की वजह से राज्य में 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया था। अब परीक्षाओं की अगली तिथियों का ऐलान कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद ही किया जाएगा। देशभर में दर्ज हो रहे कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले वाले राज्यों में शामिल आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर 23920 मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के लगभग 143178 एक्टिव मामले दर्ज है। राज्य में 1 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण की वजह से 83 मरीजों ने दम भी तोड़ा है। आंध्र प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 11 लाख 8543 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 8136 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का शिकार बन चुके हैं।