कोरोना की मार- मजदूरों को ले जा रही बस पलटी- तीन लोगों की मौत

कोरोना की मार- मजदूरों को ले जा रही बस पलटी- तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ रहे रिकॉर्ड तोड़ मामलों के चलते राजधानी में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ग्वालियर जा रहे श्रमिकों से खचाखच भरी बस पलट गई। इस हादसे में 3 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस में फंसे कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए इसी तरह कूदकर बस से बाहर निकले।

दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में निरंतर बरती जा रही लापरवाही के चलते दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से हफ्ते भर का लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है। मंगलवार से सीएम की घोषणा पर अमल भी शुरू हो गया है। राजधानी में लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आए लोगों ने अपने गृह राज्यों के लिए वापिस लौटना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से राजधानी में आये प्रवासी मजदूर टीकमगढ़ जाने वाली एक बस में सवार हुए। क्षमता से अधिक यात्री बस में खचाखच भरे हुए थे। घर पहुंचने की जल्दी में प्रवासी मजदूर बस में जगह न होने के बावजूद किसी तरह से जगह बनाते हुए सवार हो गए। जैसे ही बस ग्वालियर की झोरासी घाटी के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर प्रवासी मजदूरों से भरी बस घाटी में पलट गई। बताया जा रहा है बस के भीतर 100 से भी अधिक मजदूर यात्री के रूप में सवार थे। इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि बस ड्राइवर ने क्षमता से अधिक सवारियां भीतर बैठा रखी थी।

उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक 3 गुना सवारिया भरी हुई थी। उधर एक महिला यात्री ने कहा कि बस में लगभग 300 लोग सवार थे और बस को चला रहा ड्राइवर नशे में था। एक अन्य यात्री ने बताया कि बुरी तरह से खचाखच भरी बस में एक सवारी के लिए चालक द्वारा 700 रूपये वसूल किए गए थे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या है। दिल्ली में कोरोना के चलते अब सप्ताह भर का लाॅकडाउन लगने पर यह मजदूर लौटकर अपने घर जा रहे थे। उसी समय यह भीषण हादसा हो गया।





Next Story
epmty
epmty
Top