कोरोना ने मचाया कोहराम-रेजिडेंशियल स्कूल के 94 छात्र संक्रमित, किया सील

कोरोना ने मचाया कोहराम-रेजिडेंशियल स्कूल के 94 छात्र संक्रमित, किया सील

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर से देशभर में रफ्तार पकड़ने लगा है। कर्नाटक में नरसिम्हा राजापुरा स्थित एक रेजिडेंशियल स्कूल में की गई जांच के दौरान 94 छात्र छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना का विस्तार रोकने के लिए फिलहाल एहतियात बरतते हुए स्कूल और हॉस्टल को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है।

सोमवार को कर्नाटक में नरसिम्हा राजापुरा में स्थित एक रेजिडेंशियल स्कूल में की गई 457 छात्र-छात्राओं की कोरोना वायरस की जांच में 94 छात्र छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी स्टूडेंट्स का इलाज किया जा रहा है। रविवार को की गई जांच के दौरान 59 छात्र-छात्राओं के अलावा 10 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाओ के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद फिलहाल रेजिडेंशियल स्कूल और उसके हॉस्टल को सील कर दिया गया है। उधर पंजाब में भी एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले 6 दिनों के भीतर पंजाब में कोरोना संक्रमण के 36 सक्रिय मामले हो गए हैं। 30 नवंबर को पंजाब भर में 325 मामले थे जो 5 दिसंबर को बढ़कर 361 हो गए हैं। उधर फिलहाल राहत की बात यह दिखाई दे रही है कि अभी तक पंजाब में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है।



Next Story
epmty
epmty
Top