कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा- कहीं यह बड़ी बात
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चल रही गहमागहमी के बीच गौरव वल्लभ, दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं डॉ सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के अधिकारिक प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।
रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के प्रवक्ता निर्धारित किए गए दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गौरव बल्लभ एवं डॉ सैयद नसीर हुसैन में अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
राजधानी दिल्ली में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तीनों प्रवक्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा देने का एलान किया है। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा है कि मौजूदा समय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया चल रही है, जिसमें नामांकन की प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है और अब नाम वापसी तथा मतदान का काम बाकी रह गया है। यदि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपने नाम वापस नहीं लेते हैं तो एक से अधिक उम्मीदवार होने पर निश्चित तौर पर मतदान के माध्यम से अध्यक्ष पद का फैसला किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो। इसलिए मैंने और दीपेंद्र सिंह हुड्डा तथा डॉ सैयद नसीर हुसैन कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।