महामारी माहौल में आईपीएल के आयोजन का औचित्य नहीं- कांग्रेस

महामारी माहौल में आईपीएल के आयोजन का औचित्य नहीं- कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के रूप में आई महामारी को लेकर देशभर मेें जो हालात बने हुए हैं उसे देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल मैचों के आयोजन का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि देश महामारी की चपेट में आया हुआ है और वर्तमान माहौल आईपीएल जैसे बड़े मैचों के आयोजन के लिए उचित नहीं है।

आईपीएल मैच खेल रहे टीम के कुछ खिलाडियों के संक्रमित होने से मैच रद्द करने की भी खबर पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस माहौल में आईपीएल होना ही बहुत सारे सवाल खड़ा करता है। सवाल यह है कि वर्तमान परिस्थिति में इन खेलों के आयोजन की जरूरत ही क्या है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजन के लिए यह माहौल ठीक नहीं है। उनका कहना था कि इस माहौल में हमें और चीजों की चिंता हो या ना हो लेकिन खिलाड़ियों की सेहत की चिंता जरूर करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top