ज्ञानवापी मस्जिद पर टिप्पणी- DU के प्रोफेसर गिरफ्तार- छात्रों का प्रदर्शन

ज्ञानवापी मस्जिद पर टिप्पणी- DU के प्रोफेसर गिरफ्तार- छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा की गई टिप्पणी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीयू के प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर की गिरफ्तारी से यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं में उबाल आ गया है। जिसके चलते प्रोफेसर रतन लाल की रिहाई की मांग को लेकर हिंदू कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आर्ट फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया है।

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल ने सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर एक पोस्ट डाल दी थी। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का मामला उजागर होने के बाद प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

शनिवार को जब छात्र छात्राओं को डीयू के प्रोफेसर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का पता चला तो उनमें बुरी तरह से उबाल आ गया। जिसके चलते हिंदू कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आर्ट फैकल्टी के सामने जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए उनकी रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया है।

पुलिस के अनुसार डीयू के प्रोफेसर ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए शिवलिंग के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आज गिरफ्तार किये गये प्रोफेसर रतनलाल को अदालत के सम्मुख पेश कर सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top