CM केजरीवाल का आश्वासन घबराने की आवश्यकता नहीं, हालात कंट्रोल में

CM केजरीवाल का आश्वासन घबराने की आवश्यकता नहीं, हालात कंट्रोल में

दिल्ली कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के चेहरे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच दी है। इसी के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आश्वास्त करने का प्रयास किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है और हालात अभी कंट्रोल में हैं।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामले इसलिए अधिक हो रहे हैं क्योंकि दिल्ली शहर की आप सरकार ने जांच दोगुनी कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिक कोरोना केस आने का कारण अधिक टेस्टिंग है। अगर हम टेस्ट कम कर देते हैं तो केस कम हो जाते हैं। लेकिन हमें डाटा की चिंता नहीं है। हमने प्रतिदिन टेस्टिंग बढ़ा कर कोरोना पर हमला कर दिया है।

दिल्ली वासियों से कोरोना संक्रमण से जुड़े ऐहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लापरवाही भरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि कोविड-19 के कारण मृत्यु नहीं होनी चाहिए। कल मौत का आंकड़ा गिरकर 13 पर आ गया है जो कुल केसेज का 0.4 प्रतिशत है। यह देश में सबसे कम है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीज़ों के लिए बिस्तर की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से सिर्फ 5,000 बिस्तर भरे हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इन 5,000 बिस्तर में से भी 1,600-1,700 बिस्तरों पर अन्य राज्यों से आए मरीज भर्ती हैं।''

Next Story
epmty
epmty
Top