कोरोना के मौके पर चौका- झोलाछाप ने संतरे के बाग में बना दिया अस्पताल

कोरोना के मौके पर चौका- झोलाछाप ने संतरे के बाग में बना दिया अस्पताल

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए लोगों को संक्रमित कर मौत के मुंह में धकेल रही है। जिसके चलते लोग अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं। लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए मध्य प्रदेश के आगर जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने संतरे के बगीचे को ही अस्पताल में तब्दील करते हुए मरीजों को जमीन पर ही लिटाकर इलाज शुरू कर दिया। मामले की जानकारी जब अधिकारियों को मिली तो उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही झोलाछाप बाग में जमीन पर पड़े मरीजों को छोड़कर फरार हो गया।

दरअसल देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हुए लोगों को जगह नहीं रही है और लोग इलाज के लिए इधर से उधर भटकते हुए फिर रहे हैं। ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा दहशत व्याप्त है। जिसके चलते लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं। उन्हें इस बात का डर है कि यदि वे अस्पताल में गए तो जांच में उन्हें कोरोना मरीज बताकर अस्पताल में ही भर्ती कर लिया जाएगा। इसी डर की वजह से लोग झोलाछाप चिकित्सकों के पास पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं। लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए मध्य प्रदेश के आगर जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने संतरे के बाग को अस्पताल में तब्दील करते हुए जमीन पर ही मरीजों को लिटाकर उनका इलाज करना शुरू कर दिया। अस्थाई अस्पताल में भर्ती किये गये मरीजों को चिकित्सक द्वारा गुलकोज भी चढ़ाया जा रहा था। संतरे के बाग में अस्पताल चलाये जाने के मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची अफसरों की टीम को चिकित्सक तो हाथ नहीं सका। लेकिन बाग में खड़े पेड़ों के सहारे मरीजों के इर्द गिर्द ग्लूकोज की बोतलें टंगी हुई मिली। फिलहाल उस झोलाछाप डॉक्टर की अधिकारियों द्वारा तलाश की जा रही है जिसने संतरे के बाग को ही अस्थाई अस्पताल में तब्दील कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अस्पताल के वीडियो और तस्वीरों में संतरे के बाग में कई लोग जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इन लोगों में महिलाओं की अच्छी खासी संख्या है। अधिकारियों की टीम को मौके पर मरीजों को इंजेक्शन लगाने में इस्तेमाल की गई सीरिंज और दवाइयों के पत्ते अधजली अवस्था में पड़े हुए मिले हैं। जिन्हे अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top