जहांगीरपुरी में लगाये गये CCTV, बनेगी निगरानी चौंकिया- ED को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली। राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री होने जा रही है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने लिखकर ईडी को भेजी चिट्ठी में जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी पुष्पा स्टाइल अंसार शेख उर्फ चिकना के खिलाफ पीएमएलए के अंतर्गत एक्शन लेने की बात कही गई है। उधर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इसके अलावा इलाके में निगरानी के लिए चौकियां भी बनाई जाएगी।
शुक्रवार को इंडियन मुस्लिम लीग, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा की घटना के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। आज ही समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के जहांगीरपुरी में पहुंचने की बात कही जा रही है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी के हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। लेकिन इलाके में तैनात पुलिस ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को हिंसा वाले इलाके में जाने की इजाजत नहीं दी थी।