बढने लगे कोरोना संक्रमण के मामले- छुट्टियों पर रद्द होने का साया

बढने लगे कोरोना संक्रमण के मामले- छुट्टियों पर रद्द होने का साया

नई दिल्ली। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई भारतीय टीम पर छुट्टियां रद्द होने का साया मंडराने लगा है इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से इस बात के आसार लगाए जा रहे हैं कि बढ़ते मामलों को देखकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों की छुट्टियां रद्द कर सकता है न्यूजीलैंड के हाथों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के के मुकाबले में हार कर किताब से दूर रही भारतीय टीम पर अब छुट्टियां रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मिलने वाली 20 दिनों की छुट्टी अब रद्द की जा सकती है। दरअसल भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 4 अगस्त से होगा। बीसीसीआई ने पहला फैसला किया था कि खिलाड़ियों को बायो-बबल से 20 दिनों के लिए आजाद किया जाएगा।

अरुण धूमल ने इंसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'हम स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं और अगर कंडिशन ज्यादा खराब होती है तो हम उसके हिसाब से कॉल लेंगे।' भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच लंबे गैप को देखते हुए खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए ब्रेक देने का फैसला लिया था। इस दौरान सभी प्लेयर्स को अपनी फैमिली के साथ इंग्लैंड में घूमने की इजाजत दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top