बैंक धोखाधड़ी में एक निजी कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में एक निजी कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर आम्रपाली बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और उसके निदेशकों सुनील कुमार, सुधीर कुमार चौधरी, राम विवेक सिंह, सीमा कुमारी और सुनीता कुमारी समेत अन्य के ख़िलाफ़ 47.97 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार के राजगीर और बक्सर ज़िले में खाद्य पदार्थ उत्पादन के लिए इकाई स्थापित करने के नाम पर बैंक से करीब 47.97 करोड़ ऋण लिया। आरोपियों ने साजिश करके बैंक को धोखा दिया और अपने निजी लाभ के लिए जनता के पैसे को हड़पने के नीयत से ऋण राशि का दुरुपयोग किया।
सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की है , जहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
वार्ता