बुलाती है मगर जाने का नहीं- अकेली बताकर बुलाया फिर हुई तीन की एंट्री

बुलाती है मगर जाने का नहीं- अकेली बताकर बुलाया फिर हुई तीन की एंट्री

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद से हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की एक ऐप के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद एक दिन कहा कि मैं अकेली हूं आप जाओ। दोनों ने सेक्स किया तो इसी दौरान तीन लोगों की एंट्री हुई और उससे पैसों की डिमांड करने लगे। कुछ रकम देने के बाद लगातार पैसों की डिमांड करते लोगों से तंग आकर पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के असरवा में दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने थाना चंद्रखेड़ा पुलिस से शिकायत की। उसने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि क्वेक-क्वेक ऐप पर एक महिला से उसकी दोस्ती हुई, जिसका नाम कविता है। असरवा दुकान चलाने वाला व्यक्ति अंबावडी का निवासी है। क्वेक-क्वेक ऐप पर दोस्ती होने के बाद महिला और व्यक्ति की इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी चैट होने लगी। महिला ने एक दिन युवक को अपने घर पर लोकेशन भेजकर बलाया। युवक लोकेशन के आधार पर महिला के घर पहुंचा और वहां से कॉफी पीने के बाद वापस लौट आया। इसके कुछ दिन बाद ही फिर महिला ने युवक से कहा कि उसके पति सूरत जा रहे हैं। वह अब घर में अकेूल रहेगी। इस दरम्यान वह युवक से मिलना चाहती है।

महिला के बुलावे पर युवक उसे घर पहुंचा उसके साथ बैठकर पहले तो काफी बातचीत की। इसी दौरान महिला ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद महिला युवक को बेडरूम में ले गई और वहां पर अपने सारे कपड़े उतार दिये और युवक से सेक्स करने के लिये कहा। इसके पश्चात दोनों ने सम्बंध बनाया तो इसी दौरान दो लोग वहां पर आ गये और लड़के को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां पर तीसरा व्यक्ति भी आ गया। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए पांच लाख रूपये की मांग की। इसके बाद युवक ने जवाब देते हुए कहा कि उसके पास पांच लाख रूपये नहीं है। इसके बाद उन्होंने 70 हजार रूपये की मांग करते हुए अन्य रूपये किस्तों में देने के लिये कहा। पीड़ित युवक ने 2.70 लाख रूपये देने के बाद भी वे लोग पैसों की डिमांड करते रहे, जिनसे तंग आकर पीड़ित युवक ने जाकर पुलिस से शिकायत कर दी है

Next Story
epmty
epmty
Top