डीजल पेट्रोल में कर लिया हिसाब बराबर- 9 दिन में निकाल लिए 5.60 पैसे
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला अब थमता हुआ नहीं लग रहा है। 9 दिन के भीतर पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से 8 मर्तबा दाम बढ़ा दिए गए हैं। बुधवार को एक बार फिर से डीजल पेट्रोल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है।
बुधवार को एक बार फिर से देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। आज डीजल पेट्रोल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। 9 दिन में आज देश में आठवीं बार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। जबकि मंगलवार को कच्चा तेल 6.79 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 104.84 डॉलर प्रति बैरल रहा था। यह उच्चतम स्तर से 31 फीसदी कम है।
आज पेट्रोल के दामों में की गई 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच गया है। तकरीबन 5 महीने पहले विधानसभा चुनाव से पूर्व जब सरकार को देश में महंगाई दिखाई दी थी तो उसकी ओर से अपने करों में कटौती करते हुए 5 कम किए गए थे। लेकिन विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने 9 दिन के भीतर ही 5.60 पैसे बढ़ाकर सरकार के घाटे की भरपाई कर दी है।