तकनीक में सेंध-10 मुन्नाभाई गिरफ्तार-नकल करने को कर दी ऐसी चप्पल इजाद

तकनीक में सेंध-10 मुन्नाभाई गिरफ्तार-नकल करने को कर दी ऐसी चप्पल इजाद

नई दिल्ली। आधुनिक तकनीक जहां हमारे दैनिक जीवन में आमूलचूल बदलाव ला रही है। वहीं लोगों ने इस तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए परीक्षा आदि में भी इसकी घुसपैठ शुरू कर दी है। परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के उत्तर दिमाग में बैठाने में विफल रहे लोगों ने आधुनिक तकनीक के जरिए परीक्षा पास करने का प्लान तैयार कर लिया। जिसके चलते ब्लूटूथ युक्त चप्पल तैयार की गई और उन्हें पैरों में डालकर परीक्षा देने के लिए पहुंच गए। लेकिन पुलिस को इस मामले की जानकारी हो गई, जिसके चलते 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजस्थान में रविवार को शिक्षक भर्ती के लिये सरकारी परीक्षा का आयोजन किया गया था। तकरीबन 1600000 लोगों ने परीक्षा में शामिल होकर मिली उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए सरकार और कॉलेज प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। परीक्षा जारी रहने के दौरान पुलिस को परीक्षा दे रहे लोगों के मोबाइल फोन जब्त करने के भी अधिकार दिए गए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने सरकार के कड़े प्रतिबंधों का तोड़ निकालने के लिए हाईटेक नकल का तरीका खोज निकाला। जिसके चलते उन्होंने अपनी चप्पलों के तले के भीतर ब्लूटूथ डिवाइस छिपा ली और परीक्षा देने के लिए पहुंच गए। इस डिवाइस के जरिए फोन कॉल रिसीव की जा सकती थी। जिसे कान में लगाए गए बहुत ही छोटे वॉयरलैस रिसीवर के माध्यम से सुना जा सकता था। बाहर खड़े नकल कराने वाले गैंग के लोगों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए हो रही परीक्षा में चप्पले पहनकर बैठे अभ्यर्थियों को पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बताएं। जिसे सुनकर अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका में दर्ज कर दिय। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी हुई और उन्होंने एक छात्र को एग्जाम खत्म होने के बाद दबोच लिया। इस दौरान पता चला कि उसके कान के भीतर ब्लूटूथ डिवाइस लगी हुई है तो पुलिस उसे डॉक्टर के पास ले गए और उसके कान में फंसे वायरलेस डिवाइस को बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो कई अन्य परीक्षार्थी ऐसे निकले जो चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस छिपाकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। पुलिस की छानबीन में पता चला कि तकरीबन 20-25 परीक्षार्थियों ने नकल कराने वाले गैंग से ब्लूटूथ युक्त चप्पले 60-60 हजार रुपए में खरीदी थी। मामले का खुलासा होने के बाद बीकानेर पुलिस ने जब अन्य जनपदों में नकल करने के इस अनोखे तरीके की जानकारी दी तो सभी अभ्यर्थियों के जूते चप्पल परीक्षा कक्ष से बाहर ही निकलवा लिए गए। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top