बोली दुल्हन नाइट सूट में लूंगी फेरे- देखें वीडियो

बोली दुल्हन नाइट सूट में लूंगी फेरे- देखें वीडियो
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत की शादियों में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। विभिन्न प्रकार की वीडियो सामने आती रहती हैं। शादी का एक वीडियो सामने आया है, इस शादी में दुल्हन फेरो से पहले नाइट सूट मांगती है।

सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक यूजर ने एक वीडियो अपलोड की है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुल्हन थकी हुई नजर आ रही है, एक लड़की उससे पूछती है क्या चाहिए दीदी आपको? वह फेरे लेने से पहले नाइट सूट पहनने के लिये कह देती है। इसके बाद लड़की कहती है अभी तो फोटोशूट होना है। इस वीडियो को शेयर करते दौरान केप्सन में लिखा कि दुल्हन अपने नाइट सूट में सात फेरे लेना चाहती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रही है। एक यूजर ने लिखा कि नाइट सूट पर फोकस छोड़कर अपना वेडिंग डे एन्जॉय करो।





Next Story
epmty
epmty
Top