बीजेपी सांसद ने मोची की चप्पल की मरम्मत कर की पॉलिश- वीडियो वायरल

बीजेपी सांसद ने मोची की चप्पल की मरम्मत कर की पॉलिश- वीडियो वायरल

नई दिल्ली। देशभर में मनाई जा रही संत रविदास की जयंती के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर महासंत को याद किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने वर्षों से परिचित एक मोची को सम्मानित करते हुए रविदास जयंती को एक अनोखे ही अंदाज में मनाया है। बीजेपी सांसद ने मोची की दुकान पर पहुंचकर उसकी चप्पल सुधारी और उनके ऊपर पॉलिश भी की। बीजेपी सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बुधवार को मध्यप्रदेश के बड़वानी में राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बरसों से परिचित अपने एक मोची के साथ संत रविदास की जयंती मनाई। महान संत और समाजसुधारक की जयंती मनाने के लिए सांसद सुमेर सिंह सोलंकी शहर के मोती माता चौक पहुंचे और वहां पर जूतों पर पॉलिश करते हुए अपनी आजीविका जुटा रहे मोची देवजीराम के पास जाकर बैठ गए। राज्यसभा सांसद ने दुकान पर पहुंचकर पहले जूतों की मरम्मत कर रहे मोची का हालचाल पूछा और उन्हें याद दिलाया कि वह छात्र जीवन में अपने जूते चप्पल उनसे ही मरम्मत कराया करते थे। इसके बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर सोलंकी ने ना केवल मोची को फूल माला पहनाकर उसे रविदास का साहित्य भेंट कर सम्मानित किया बल्कि सांसद ने खुद देवजीराम की चप्पलों पर पॉलिश की। सांसद को मोची की दुकान पर जूतों की मरम्मत और उनके ऊपर पॉलिश करते हुए देखकर मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top