शव लाने को लेकर बीजेपी एमएलए का बयान-ताबूत घेरता है ज्यादा जगह
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने यूक्रेन में हो रही जंग के दौरान अपनी जान गवाने वाले छात्र का शव भारत लाने के सवाल पर अमानवीय बयान देते हुए कहा है कि फ्लाइट में एक शव का ताबूत 8 से 10 लोगों की जगह घेरता है। छात्र का शव लाने के स्थान पर विमान में अन्य लोगों को लाया जा सकता है।
दरअसल यूक्रेन में रूस के साथ चल रही जंग के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नाटक निवासी छात्र नवीन शेखरप्पा का शव भारत लाने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद बेलाडी से परिजनों की ओर से गुहार लगाई गई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर बीजेपी के एमएलए अरविंद बेलाडी ने मीडिया कर्मियों से कहा कि फ्लाइट में एक शव का ताबूत 8 से 10 लोगों की जगह को घेर लेता है। मौजूदा समय में छात्र का शव भारत लाने के बजाय विमान में अन्य लोगों को लाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भाजपा एमएलए अरविंद बेलाडी हुबला-धारवाड विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और यूक्रेन में जंग के दौरान मौत का शिकार हुआ छात्र नवीन शेखरप्पा इसी विधानसभा क्षेत्र का निवासी है। बीजेपी एमएलए के इस अमानवीय बयान को लेकर अब लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर बीजेपी एमएलए की जमकर खिंचाई कर रहे हैं और उनके मानवीय बयान को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।