बीजेपी नेता भगवा उतारकर इस दल में हुए शामिल-बनाए गये उपाध्यक्ष

बीजेपी नेता भगवा उतारकर इस दल में हुए शामिल-बनाए गये उपाध्यक्ष

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के सभी चरणों के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में कई राज्यों में भाजपा की वापसी के बावजूद पश्चिम बंगाल में बीजेपी से निलंबित किए गए नेता ने आज मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल हुए बीजेपी नेता को हाथों हाथ पार्टी की ओर से उपाध्यक्ष का पद दे दिया गया है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित किए गए नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कोलकाता में आयोजित किए गए समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी में शामिल हुए जयप्रकाश मजूमदार को टीएमसी में वाइस प्रेसिडेंट का पद दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही जय प्रकाश मजूमदार ने पुराने लोगों को भाजपा में कम आंकने तथा नए लोगों को अधिक तवज्जो देने के लिए बीजेपी के आला नेतृत्व की आलोचना कर दी थी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की मुखिया एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ स्ट्रीट फाइटर के तौर पर कर दी थी जो भारतीय जनता पार्टी के आला नेतृत्व को सहन नहीं हुआ और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

मंगलवार को आयोजित की गई राज्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस मुखिया एवं सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें निरंतर सक्रिय रहना होगा। हमें बीजेपी को हटाने के लिए वर्ष 2024 के आम चुनावों का आह्वान करना होगा। ममता की विस्तारित राज्य समिति की बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top