चुनाव से ऐन पहले बीजेपी को बड़ा झटका- विधायक ने मंत्री पद छोडा
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर राज्य में विधानसभा के चुनाव कराए जाने का ऐलान किए जाते ही नेताओं में इधर से उधर जाने का सिलसिला एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है। गोवा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा को बड़ा झटका देते हुए एमएलए माइकल लोबो ने राज्य के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
सोमवार को अगले दिनों होने जा रहे हैं गोवा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा एमएलए माइकल लोबो ने राज्य के मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि मैंने गोवा के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उम्मीद है कि कलंगुट के लोग मेरे मंत्री पद छोड़ने के इस फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा है कि मैं अब विधायक पद से भी इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने बताया है कि मेरी दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है। हमारे साथ जिस तरह का भाजपा में व्यवहार किया जाता है उससे मैं और मेरे कई कार्यकर्ता नाखुश है। इसीलिए मंत्री पद के साथ विधायकी छोड़ने का फैसला लिया गया है।