रहे सावधान- सितंबर में कई त्योहार- बैंक रहेंगे इतने दिन बंद

नई दिल्ली। सितंबर महीने की शुरुआत गणेश चतुर्थी के अवकाश के साथ शुरू होने जा रही है। विभिन्न त्योहारों के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में तकरीबन 13 दिन बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंगे। त्योहारों के अवकाश के साथ-साथ बैंकों की छुट्टी में दो शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।
विभिन्न संस्कृति, अनेक बोली एवं विविधताओं वाले हमारे देश में त्योहारों की सदियों से महत्ता रही है। अपने त्योहारों को लोग विधि विधान के साथ उत्साहपूर्वक मना सकें, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा त्योहारों के मौके पर छुट्टी की व्यवस्था की गई है।
सितंबर महीने की शुरुआत गणेश चतुर्थी की छुट्टी के साथ होने जा रही हैं। देखा जाए तो सितंबर महीने में श्राद्ध पक्ष के अलावा अन्य त्योहार भी होने जा रहे हैं। जिसके चलते पूरे महीने देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 13 दिन बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंगे। बैंकों के माध्यम से लेन-देन करने वाले लोगों को निश्चित की छुटिटयोेें के रहने से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। त्योहारों के अवकाश के साथ-साथ बैंकों की छुट्टियों में दो शनिवार और रविवार भी शामिल है।
यदि बैंको में रहने वाली छुटिटयों की बात करे तो सिक्किम एवं गंगतोक पहाड़ी राज्य में 9 से 11 सितंबर तक लगातार तीन दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 9 सितंबर को यहां इंद्रजात्रा के चलते, 19 को दूसरा शनिवार और 11 को होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। देश के अलग अलग राज्यों में खुले बैंकों के संबंध में छुटिटयों की बाबत मिल रही जानकारी के मुताबिक बैंक इन तिथियों में बंद रहेंगे-देंखे लिस्ट
सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी,4 सितंबर- रविवार सभी राज्यों में ,6 सितंबर- कर्मा पूजा रांची,7 सितंबर-पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम,8 सितंबर-थिरु ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम,9 सितंबर इन्द्रजात्रा गंगटोक,10 सितंबर-दूसरा शनिवार-सभी राज्यों में,11 सितंबर-रविवार सभी राज्यों में,18 सितंबर-रविवार- सभी राज्यों में,21 सितंबर-श्री नरवण गुरु समाधि दिवस-कोच्चि और तिरुवनंतपुरम,24 सितंबर-चौथा शनिवार- सभी राज्यों में,25 सितंबर-रविवार- सभी राज्यों में,25 सितंबर-नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर।