सावधान-घर से उठाए जाएंगे 15 साल पुराने वाहन-जाएंगे कबाड में

सावधान-घर से उठाए जाएंगे 15 साल पुराने वाहन-जाएंगे कबाड में

नई दिल्ली। सड़कों पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे 15 साल पुराने वाहन अब घरों से उठाकर सरकार जब्त करेगी और सीधे कबाड़ में पहुंचाएगी। इस अभियान के तहत पहले चरण में सिर्फ डीजल वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद पेट्रोल और दुपहिया वाहनों का नंबर लगाते हुए उनके खिलाफ यह अभियान आगे बढ़ाया जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

राजधानी दिल्ली में अब लोगों द्वारा घरों के भीतर खड़े कर रखें 15 साल पुराने वाहनों को सरकार जब्त करते हुए उन्हें सीधे कबाड़ में भेजेगी। पहले चरण में डीजल के 15 साल पुराने तकरीबन डेढ़ लाख वाहन इस अभियान के अंतर्गत लाये जाएंगे। 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सात कंपनियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेशों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अर्थात एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन सड़कों पर नहीं चलाए जा सकते हैं। इसी के चलते पहले चरण में 10 से 15 वर्ष के बीच के डीजल वाहनों को छूट रहेगी। इसके बाद इन्हें भी स्क्रैप में भेजा जाएगा। जब्त किये गये पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के बाद जो भी पैसा मिलेगा उससे शुल्क काटकर बाकी पैसा वाहन मालिक के सुपुर्द कर दिया जाएगा।



Next Story
epmty
epmty
Top