युवाओं की बल्ले बल्ले- सरकार ने निकाली 40000 टीचरों की बंपर भर्ती

युवाओं की बल्ले बल्ले- सरकार ने निकाली 40000 टीचरों की बंपर भर्ती

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए बिहार सरकार की ओर से बल्ले बल्ले कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टरों की बंपर भर्ती निकालकर युवाओं को शिक्षा विभाग में भर्ती होने का मौका दिया है।

बृहस्पतिवार को बिहार लोक सेवा आयोग अर्थात बीपीएससी की ओर से राज्य के स्कूलों में हेड टीचर यानी प्रधान शिक्षक की भर्तियां निकाली गई है। आयोग की ओर से निकाली गई भर्ती के अंतर्गत प्रधान शिक्षक 40506 रिक्त पदों को भरा जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधान शिक्षक की बंपर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन इसी महीने की 28 मार्च से शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए 16204 पद निर्धारित किए गए हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048 पद रखे गए हैं। एससी वर्ग के लिए 6477 एवं एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 तथा महिला बीसी के लिए 1210 पद आरक्षित किए गए हैं। दिव्यांग के लिए भी 4 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं इसमें दृष्टिबाधित के लिए 421 एवं मूकबधिर के लिए 410 तथा अस्थि दिव्यांग के लिए 370 एवं मनोविकार बहु दिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित किए गए हैं।

अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्रीधारी होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी का डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड तथा बीएससीएड में पास होना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top