मंदिरों के बाहर गैर हिंदुओं के दुकान लगाने पर प्रतिबंध-लगाये बैनर
नई दिल्ली। कर्नाटक के भीतर हिजाब के मामले को लेकर चल रहा विवाद अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच मंदिरों के बाहर लगाए गए पोस्टरों के माध्यम से कर्नाटक में अब एक और नया नाटक शुरू हो गया है। कई मंदिरों में लगाए गए विवादित बैनर में मुस्लिम संगठनों से मंदिरों के पास लगने वाले मेलों में दुकान या स्टाल नहीं लगाने की हिदायत लिखी गई है।
बृहस्पतिवार को कर्नाटक में मंदिरों के बाहर दुकानें लगाने को लेकर एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक के कई मंदिरों में एक विवादित बैनर लगाया गया है। जिसमें गैर हिंदुओं से मंदिरों के पास लगने वाले मेलों में दुकान या अन्य तरह के कोई भी स्टाल नहीं लगाने की हिदायत दी गई है। हालांकि मंदिरों का प्रबंधन संभालने वाली कमेटियों की ओर से ऐसे किसी भी आदेश से इनकार किया है।
राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल अजीज ने कहा है कि गैर हिंदुओं को मंदिरों के बाहर दुकाने नहीं लगाने देने के बारे में मंदिर प्रशासन के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे राईट विंग यानी दक्षिणपंथी हिंदू समूह के सदस्यों के होने का अंदेशा लगाया गया है। दक्षिणपंथी समूह का मानना है कि हिजाब विवाद पर कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने अपनी दुकानें बंद रखने का ऐलान किया था। इसलिए मंदिरों के वार्षिक मेलों में उन्हें स्टाल लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।